
शिक्षामित्रों ने किया बीएसए कार्यालय का घेराव
बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से गुस्साए शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर कार्यालय का घेराव किया। स्थायी समाधान निकलने तक शिक्षामित्रों का धरना जारी रहेगा। धरने में जनपद के सैकडों शिक्षामित्र मौजूद रहे है। सभी शिक्षामित्र धरना स्थल पर तिरंगा झण्डा लेकर साथ पहुॅचेगे। बुलन्दशहर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालया का घेराव कर शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में तथा संघ संरक्षक पूरनचन्द शास्त्री की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष संजय चौधरी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हमारी समस्याओं के निराकरण के हेतु 15 दिनों का समय मांगा था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोइ निर्णय नही लिया गया है। जो कि अत्यन्त खेद का विषय है।
जिला महामनत्री सलीम खां ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार समय लेने के बाद भी तय समय मे कोई निर्णय नही ले पायी है। जिससे शिक्षामित्रों में आक्रोश पनप रहा है। धरना प्रदर्शन समस्या समाधान तक जारी रहेगा और जब तक हमे अपना हक नही मिल जाता तब तक संहर्ष जारी रहेगा। वरिष्ठ अध्यक्ष शिवकुमार तथा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि बीएसए कार्यालय पर 19 अगस्त तक लगातार धरना जारी रहेगा। कल से सभी शिक्षामित्र धरने मे तिंरगा झण्डा लेकर आयेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एंव लेखाधिकारी को जुलाई माह का वेतन व सभी अवशेष भुगतान के सम्बंध में ज्ञापन सौपा तथा चेतावनी भी दी गयी कि उक्त सभी देयकों कर भुगतान अति शीघ्र कराने का कष्ट करें। जिसके लिए आन्दोलन के लिए विवश नही होना पडे। जिसका आदेश भी सचिव संजय सिन्हा द्वारा जारी किया जा चुका है। धरने में संजय सिंह, ब्रजभूषण शर्मा, ओमपाल सिंह आदि सहित सैकडों शिक्षामित्र मौजूद रहे।