उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखे बच्चे : शरद चैधरी

  • कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि।
  • स्वास्थ्य शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन।

बिसवां/सीतापुर। बच्चों को अपनी शिक्षा के साथ आने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। जब बच्चे स्वास्थ्य होंगे तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा। यह बात सेंट जेवियर्स स्कूल महमूदाबाद रोड पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं कंदुनी के शरद चैधरी ने स्वास्थ्य शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान में कही। उन्होंने कहा आज कई लोग मतदान में हिस्सा नहीं लेते जो देश के लिए घातक है। लोकतंत्र को मजबूत व सही सरकार बनाने के लिए हर व्यक्ति को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित नाथ सिंह ने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण अति आवश्यक है।

शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चर्म रोग, हीमोग्लोबिन, शुगर, जैसी बीमारियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण में विद्यालय के सभी बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। चिकित्सकों ने बच्चों को खानपान सम्बन्धी चीजों के बारे में अवगत कराया तथा फल व दूध का अधिक सेवन करने को कहा। कार्यक्रम को तहसीलदार अनिल कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार बालेंदु भूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन सिंह, साहित्यकार व कवि संदीप सरस, नैना गुप्ता, अरुण नाथ सिंह ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर मोहित जायसवाल ने बुकें भेटकर के किया। साथ ही आये हुये अतिथियों का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, बबलू वर्मा, मुन्ना जायसवाल, डब्ल्यू वी विलियम, अमित जायसवाल, विकास अग्रवाल, अमित सिंघल, विजय अवस्थी सहित भारी संख्या में अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार आनन्द खत्री ने किया।

Related Articles

Back to top button