
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट से नाराज दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग की समिति में सलाहकार व पूर्व आईएएस धीर झिंगरन ने इस्तीफा दे दिया है।

झिंगरन ने अपना इस्तीफा शिक्षा सचिव को भेज दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 19 फरवरी की मध्य रात्रि मुख्य सचिव के साथ हुए दुर्व्यवहार से उन्हें गहरा झटका लगा है। वह ऐसी सरकार के साथ काम नहीं कर सकते, जहां अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है।
दरअसल, झिंगरन मुख्य सचिव के बैचमेट रहे हैं। वह शिक्षा विभाग में सलाहकार की भूमिका में थे। बताया जा रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कामों में उनका तजुर्बा काम आया था।
21 फरवरी को शिक्षा विभाग के सचिव को भेजे गये इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि वह अपने बैचमेट अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट से हैरान हैं। उन्हें इससे काफी दुख पहुंचा है। अब उनकी ऐसी सरकार के साथ काम करने की कोई इच्छा नहीं है, जहां आला अधिकारी तक के साथ इस तरह का व्यवहार होता है। लिहाजा वह शिक्षा विभाग की राज्य सलाहकार समिति से इस्तीफा दे रहे हैं।