ज्ञान भंडार

शियोमी के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिल रहे हैं कई ऑफर्स

आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर रेडमी 4A की सेल शुरू हो चुकी है. यह शियोमी का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 5,999 रुपए है. शियोमी के मुताबिक, रेडमी 4A खरीदने वाले कस्टमर्स को फ्री डाटा समेत कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
शियोमी के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की सेल शुरू, मिल रहे हैं कई ऑफर्सरेडमी 4A के साथ कस्टमर्स 349 रुपए में एमआई केस भी खरीद सकते हैं. इनकी ऑरिजनल कीमत 399 रुपए है. यहां 599 रुपए में एमआई बेसिक हेडफोन भी मिल रहे हैं.

आइडिया का डाटा ऑफर
रेडमी 4A खरीदने वालों को आइडिया की तरफ से 28GB 4G डाटा दिया जा रहा है. हालांकि, आइडिया यूजर्स को इसके लिए 343 रुपए का वन टाइम रीचार्ज करवाना होगा, जिसके बाद उन्हें हर दिन 1GB डाटा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें 300 डेली मिनट भी दिए जाएंगे.

अमेजन किंडल ऑफर
रेडमी 4A के खरीददारों को अपने स्मार्टफोन में किंडल ऐप डाउनलोड करने पर 200 रुपए क्रेडिट दिया जाएगा. इससे वे ई-बुक्स खरीद सकते हैं. यह ऑफर पहले 100,000 कस्मटर्स के लिए है.

ये भी पढ़ें: GST से पहले 4999 रुपये में बेचा जा रहा है यह लैपटॉप

रेडमी 4A के फीचर्स
बता दें कि शियोमी रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले (720X1280 पिक्सल्स) है. इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2GB रैम है. इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

रेडमी 4A में 13MP रियर है, जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस व एलईडी फ्लैश है. इसके अलावा इसमें 5MP फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button