शिवपाल का खुला ऐलान, यूपी में अब अखिलेश का होगा ‘गुंडाराज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/shivpal-yadav-statement_03_06_2015.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब अखिलेश सरकार गुंडाराज चलाने की तैयारी में है। हालांकि अखिलेश बीते दिनों इसके पक्ष में नहीं दिखे थे। लेकिन पापा मुलायम और चाचा शिवपाल सिंह यादव के सामने पार्टी और सरकार में उनकी हेकड़ी अब ढीली पड़ती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले मुलायम सिंह यादव ने मुख्तार अंसारी की पार्टी के सपा के साथ जुड़ने पर अपने पत्ते साफ कर दिए थे।
शिवपाल सिंह यादव का बयान
वहीं अब शिवपाल सिंह यादव ने आज यूपी चुनाव पर चल रहे समाचार चैनल आजतक के पंचायत आजतक कार्यक्रम में कहा कि कौमी एकता दल का जल्द ही समाजवादी पार्टी में विलय होगा। इस पर आखिरी फैसला नेताजी ही लेंगे।
शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी सपा से इस्तीफे की बात नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर नेताजी तैयार हैं। जल्द ही वह इस पर आखिरी फैसला लेने वाले हैं। इसके साथ ही शिवपाल ने अखिलेश यादव सरकार की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि यूपी को आज युवा नेतृत्व की जरूरत है। अखिलेश के विजन की आज उत्तर प्रदेश को जरूरत है।