शिवपाल की जीत के लिए मुलायम ने खुद कसी कमर, कर रहे ताबड़तोड़ सभाएं
समाजवादी पार्टी में हाशिए पर चले जाने के बाद भी मुलायम सिंह यादव का भाई शिवपाल सिंह यादव के लिए प्रेम कम नहीं हुआ है. अब वे शिवपाल यादव की जीत तय करने के लिए हर जतन कर रहे हैं.
यूपी के इटावा में जसवंतनगर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए ताखा ब्लॉक में मुलायम ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुलायम ने ना तो अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव का नाम लिया और ना ही सपा-कांग्रेस गठबंधन की बात की.
मुलायम ने कहा कि यह चुनाव जितना ज्यादा प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही मेरे और शिवपाल सिंह के लिए भी. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में शिवपाल सिंह को जिता देना. सपा के बारे में जो भूमिका लिखी गई है, उस पर नहीं जाना.
मुलायम ने कहा कि आज नौजवान लोग ही सपा की असली ताकत हैं. सबसे ज्यादा नौजवान सपा के साथ हैं, इसलिए हमारी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती. पार्टी ने हमेशा महिलाओं को सबसे अधिक सम्मान दिया.
यूपी में सात चरणों में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंधन के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने की उम्मीद है.
केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.