उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीति

शिवपाल सिंह ने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था खराब…

यूपी में एक के बाद एक सामने आ रहे अपराधों को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवथा बेहद खराब हो गई है. लगातार फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज नहीं रह गया है.शिवपाल सिंह ने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था खराब...

पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से विधायक हैं. यहां पहुंच उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में अधिकारी बेलगाम हैं. सब अपनी मनमानी कर रहे हैं. लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. व्यवस्था बदतर है. रेप, मर्डर हो रहे हैं. जिसकी सत्ता है उसके इशारे पर विपक्षी दल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. बता दें कि आजम खान पर हाल ही में जल निगम में भर्ती को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस दौरान सपा नेता सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा. दोनों अन्य सपा नेताओं के साथ यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.

लगातार सामने आ रही हैं घटनाएं
यूपी में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. आज रात ही मेरठ में विदा होकर दूल्हे के साथ आ रही दुल्हन को बदमाशों ने गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने दूल्हे के सामने गोली मार जेवर, ढाई लाख रुपए व कार लूट ली. यूपी पुलिस लगातार भले ही एनकाउंटर कर रही हो, लेकिन इस तरह के मर्डर और रेप की घटनाएं थम नहीं रही हैं. कुछ समय पहले पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा था कि यूपी में सब कुछ ठीक क्यों नहीं चल रहा है.

 
 
 

Related Articles

Back to top button