
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जनता उनके परिवार का लगातार विरोध कर रही है. कुछ दिन पहले खुलेआम विरोध करते हुए सीएम की पत्नी साधना सिंह को खरी खोटी सुनाई गई थी. अब सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जनसंपर्क के दौरान कार्तिकेय ग्रामीणों के बीच पहुंचे. यहां ग्रामीण ने उनके सामने सड़क और पानी की समस्या को लेकर कार्तिकेय को घेर लिया.
ग्रामीणों ने पानी और गड्ढों वाली सड़क दिखाकर कार्तिकेय से कहा कि 15 साल में आपके पिताजी ने ये विकास किया है. आप अब आ रहे हो जब चुनाव आ गए हैं, पहले क्यों नहीं आए.
मतदाताओं ने कार्तिकेय को खरी खोटी सुनाई, विरोध के दौरान कार्तिकेय के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम शिवराज सिंह चौहान के परिवार को बुधनी में विरोध का सामना करना पड़ा हो. कुछ दिन पहले उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह को नसरुल्लागंज में विरोध का सामना करना पड़ा था.