शिवराज के मंत्री ने अफसर को धमकाया, कहा- उल्टा लटका दूंगा
एजेंसी/ मध्य प्रदेश में चल रहे ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान के तहत गुना जिले में ग्राम संसद में हिस्सा लेने पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का आक्रामक रूप देखने को मिला. ग्रामीणों के बिजली की समस्या गिनाने पर उन्होंने मंच से चेतावनी दी कि अगर गांव को 24 घंटे बिजली नहीं मिली, तो बिजली अधिकारियों को उल्टा लटका देंगे.
दरअसल, भार्गव सोमवार को मगराना ग्राम पंचायत की ग्राम संसद में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां मौजूद ग्रामीणों ने बिजली संबंधी समस्या सामने रखी. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने की वजह से पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों को सस्ती दर पर बिजली देने के लिए सब्सिडी का ऐलान किया था. यह राशि सरकार की ओर से जमा करने की बात कही गई है. बावजूद इसके अभी भी ऐसे कई गांव हैं जहां बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है.