![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/shiv11.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से जारी किए गए एक विज्ञापन पर एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को मानहानि का नोटिस भेजा है। वकील शशांक शेखर के जरिए भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अखबारों में छपे विज्ञापन असत्य, छवि धूमिल करने वाले और सम्मान को आघात पहुंचाने वाले हैं। कांग्रेस के ओर से दिए गए विज्ञापनों में बताया गया है कि शिवराज दंपती अपने सरकारी आवास में नोट गिनने की मशीन रखते हैं। इसके अलावा डंपर की खरीद और सरकारी ठेके अपने रिश्तेदारों को देने के आरोप लगाए गए हैं। नोटिस में कांग्रेस नेताओं से 15 दिनों के भीतर अखबारों में इसी आकार का विज्ञापन छपवाकर आरोपों को वापस लेने के लिए कहा गया है, अन्यथा 10 करोड़ के हर्जाना का दावा करने की चेतावनी दी गई है। कांग्रेस ने 13 नंवबर को राज्य भर के अखबारों में विज्ञापन दिया था। इसकी हेडिंग थी, ‘मुखिया के मुंह पर ताला, लालची परिवार ने मध्य प्रदेश को लूट डाला’। आगे लिखा गया है कि नोट गिनने वाली मशीन की आखिर जरूरत क्यों पड़ी? शिवराज पर नोट गिनने की मशीन रखने का आरोप साल 2012 में दिग्विजय सिंह ने लगाया था। हालांकि, वह भी अपने आरोप के पक्ष में कोई तथ्य नहीं दे पाए थे।