ज्ञान भंडार

शिव’राज’ में दो साल से मदद का इंतजार, किसान ने चुन ली मौत

farmer-demo2धार. मध्य प्रदेश प्रदेश में किसानों का हालात से हारने का सिलसिला जारी है. अब धार जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी. किसान दो साल से सरकारी मदद का इंतजार कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, खलघाट के पास ग्राम शाला में रहने वाले किसान जयसिंह राठौर ने अपने ही खेत में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. जयसिंह की अस्पताल ले जाने के पहले ही मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि जयसिंह पिछले दो साल से फसल खराब होने की वजह से काफी परेशान था. जयसिंह ने अच्छी फसल की उम्मीद में कर्ज भी लिया था, लेकिन मौसम की बेरूखी ने जयसिंह की उम्मीदों को तोड़ दिया.

जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.

प्रदेश में इस साल 40 से ज्यादा किसान खुदकुशी कर चुके है. इनमें सबसे ज्यादा बुरे हाल बुंदेलखंड इलाके में है. वहीं निमाड़ अंचल में भी खुदकुशी का संकट कुछ कम नहीं है. खंडवा में भी कई किसान अपनी जान दे चुके है.

पटवारियों की हड़ताल ने भी किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी थी. पटवारियों के एक पखवाड़े तक हड़ताल पर रहने की वजह से किसानों को मुआवजा वितरण का काम ही कई जगहों पर शुरू नहीं हो सका.

Related Articles

Back to top button