उत्तर प्रदेशलखनऊ
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका शाहरुख का पुतला, फिल्म रोकने की मांग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊः फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बयान के कारण उनकी नई फिल्म दिलवाले रिलीज होने से पहले लोगों के निशाने पर आ गई है। गोरखपुर में शिवराष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के विरोध में जमकर नारेबाजी की व जुलूस निकाला।शिवसेना केकार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सिनेमाघरों के परिसर पर पहुंचे और फिल्म को बंद करने की मांग को लेकर शाहरुख खान का पुतला भी जलाया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर एक पत्र सौंपा जिसमें शाहरुख खान की फिल्म को बंद करने की मांग की गई थी। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में भी कुछ कार्यकर्त्ता फिल्म रोकने की मांग को लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।