ज्ञान भंडार
शिवसेना को मिल सकते हैं और दो मंत्री पद, आज घटक दलों की होगी बैठक
मुंबई. राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस संबंध में मुंबई में सोमवार को आहूत एक बैठक में भाजपा ने शिवसेना समेत गठबंधन के अन्य घटक दलों को बुलाया है। इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम फैसले की उम्मीद है। राज्य मंत्रिमंडल में 12 और मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। विस्तार में भाजपा को 6, शिवसेना को 2 और चारों घटक दलों को 1-1 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।
युति सरकार के अन्य चार घटक दलों में आरपीआई, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, राष्ट्रीय समाज पक्ष और शिवसंग्राम शामिल हैं। भाजपा अपने कोटे के 2 मंत्री पद खाली रखेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। हालांकि शाह ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। शाह से अनुमति मिलने के बाद ही सभी दलों की बैठक बुलाई गई है।
नहीं छिनेगी किसी मंत्री की कुर्सी
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने भी साफ किया है कि मंत्रिमंडल विस्तार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले होगा। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि विस्तार में मौजूदा मंत्रियों की कुर्सी नहीं जाएगी। इससे पहले अटकलें थीं कि काम न करने वाले मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, भाजपा के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री फडणवीस बुधवार को अलग से बैठक करेंगे।