राष्ट्रीय

शिवसेना ने राष्ट्रपति के लिए मोहन भागवत का नाम सुझाया

मुंबई (एजेंसी)। शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भगवत का नाम सुझाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छी पसंद होंगे।

शिवसेना ने राष्ट्रपति के लिए मोहन भागवत का नाम सुझाया

उन्होंने कहा कि यह देश में शीर्षतम पद है इसलिए बेदाग छवि वाले किसी व्यक्ति को इस पर आसीन होना चाहिए, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला उद्धवजी द्वारा किया जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा, “पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव में बालासाहब धारा के विपरीत गए और उन्होंने वह किया जो राष्ट्रहित में था। उस समय भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनाव चर्चा के लिए मातोश्री पहुंचे थे।”

शिवसेना नेता से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये जाने वाले भोज में उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे तो उन्होंने यह कहते हुए यह सवाल टाल दिया कि मातोश्री में लजीज खाना पकता है।

Related Articles

Back to top button