लखनऊ : सीएमएस राजेंद्र नगर के राघवांशु मिश्रा ने शिवानी कप इंटर स्कूल प्राइजमनी चेस चैंपियनशिप में पहले दिन अंडर-19 बालक वर्ग में अपना अभियान जारी रखते हुए दूसरे राउंड में काले मोहरों से शुरूआत करते हुए फराज खाालिद को मात दी। वहीं एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने भी बालक अंडर-11 आयु वर्ग में काले मोहरों से अपना अभियान शुरू करते हुए सेंट फ्रांसिस के सिद्धांत सिंह को मात दी।
शिवानी पब्लिक स्कूल व लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में बालक अंडर-15 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में पृथ्वी सिंह, ए.वामसी कृष्णा, शिवांश पाण्डेय, आदित्य पंत, प्रखर गुलाटी, आकाश रतन, रोहन पांडे, आलोक कुमार, सक्षम शुक्ला, तुषार रंगलानी सर्वाधिक 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे हैं। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह ने डीपीएस एल्डिको के अंशुमान नंदा को, ए.वामसी कृष्णा ने निखार सक्सेना को, शिवांश पाण्डेय ने एस.श्रीवास्तव को, आदित्य पंत ने प्रखर को, एलपीएस के प्रखर गुलाटी ने एपीएस नेहरू रोड के आदित्य कुमार सिंह को हराया। बालक अंडर-19 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में राघवांशु मिश्रा दो अंकों के साथ सबसे आगे चल रहे है। डीपीएस एल्डिको के शौर्य वर्द्धन, भौमिक तिवारी, एडीएसवी प्रसाद, आयुष साहू व शुभ गुप्ता डेढ़-डेढ़ अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बालिका अंडर-15 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में डीपीएस एल्डिको की वर्तिका वर्मा ने एपीएस नेहरू रोड की दीक्षा सिंह को व स्वस्ति विश्वकर्मा ने सीएमएस कानपुर रोड की महक सिंघल को मात देते हुए सर्वाधिक 2-2 अंक जुटाकर संयुक्त रूप से बढ़त पर चल रहे है। बालक अंडर-11 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना, डीपीएस एल्डिको के तेजस सिंह, विश्वास श्रीवास्तव, उदय चंद, स्टैला मॉरिस के सूर्यांश श्रीवास्तव, डीपीएस गोमतीनगर के विनायक शर्मा, शिवानी पब्लिक स्कूल बंथरा के युवराज, शिवानी पब्लिक स्कूल शहीद पथ के उज्ज्वल श्रीवास्तव, सीएमएस राजेंद्रनगर द्वितीय के विरेश श्रीवास्तव व एपीएस नेहरू रोड के यथार्थ वाधवा अपने-अपने मुकाबले जीतकर 2-2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से आगे चल रहे हैं । बालिका अंडर-11 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में सीएमएस अलीगंज द्वितीय की रिधिमा निगम ने डीपीएस गोमतीनगर की समृद्धि और लॉरेटो कान्वेंट की गौरांगी बहादुर सिन्हा ने एपीएस नेहरू रोड की वैष्णवी को मात देकर दो-दो अंक जुटाए। बालक अंडर-7 आयु वर्ग के दूसरे राउंड में मोंट फोर्ट के रिधम निगम ने सेंट जॉन बास्को के मीतांश दीक्षित को, सेंट थामस के कुशाग्र किशोर सिंह ने सेंट फ्रांसिस के प्रियांश सिंह को और सयंम श्रीवास्तव ने सेंट फ्रांसिस के सत्यम सान्याल को मात देकर सर्वाधिक दो-दो अंक जुटाए। इससे पूर्व 50 हजार रूपए की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप का उडी घाटन मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र पाण्डेय (पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर) व विशिष्ट अतिथि ग्रैंड मास्टर श्री प्रवीण थिप्से ने चेस बोर्ड पर चाल चलकर किया। इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे भी मौजूद थे।