स्पोर्ट्स
शिवा केशवन ने एशिया चैंपियनशिप में जीता रजत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/shiva-1451210340.jpg)
न
ई दिल्ली। पांच बार के ओलंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन भारत के स्टार खिलाड़ी शिवा केशवन ने जापान में रविवार को संपन्न 18 वीं एशियाई लूज चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
![shiva-1451210340](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/shiva-1451210340-300x214.jpg)
स्पर्धा की दो हीटों में 2/10 के स्कोर के साथ केशवन ने कड़ा मुकाबला खेला लेकिन मामूली चूक से वह मेजबान खिलाड़ी हिदेनरी कानायामा से पिछड़ गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
जापानी प्रतिद्वंद्वी को स्वर्ण पदक मिला जबकि कोरिया के डोंग हियोन किम तीसरे स्थान में रहकर कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे।
रजत जीतने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए केशवन ने कहा, ”यह वर्ष मेरे लिए बेहद परेशानी भरा रहा, खासतौर पर आर्थिक परेशानियां रहीं। इसके बावजूद मैंने कड़ी मेहनत की और मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि मैं देश के लिए पदक हासिल कर सका।”
उन्होंने कहा, ”मुझे यहां स्वर्ण पदक हासिल करने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा न कर पाना निराशाजनक रहा। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोरिया में वर्ष 2018 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में मैं पीले पदक को हासिल करने में सफल रहूंगा।”
उल्लेखनीय है कि केशवन दो बार विश्वकप टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं और न्यूयार्क के लेक प्लेसिड में वह नेशंस कप में 15वें स्थान पर रहे थे।
उम्मीद है कि वह अगले वर्ष जनवरी और फरवरी में तीन विश्वकप टूर्नामेंट में भी भाग लेंगे। आगामी दोनों शीतकालीन ओलंपिक खेल एशिया में आयोजित होंगे। वर्ष 2018 में कोरिया और वर्ष 2022 में चीन में ओलंपिक खेल आयोजित होने हैं।