शिव जी को खुश करने के लिए पहने रुद्राक्ष, होते है चमत्कारी फायदे !!
अगर आप शिव की कृपा पाना चाहते है तो रुद्राक्ष को धारण करे रुद्राक्ष शिवजी का प्रतीक माना जाता है ये बाजार में 1 मुखी से 14 मुखी तक मिलते है।
सभी का अलग अलग महत्व होता है अगर आप रुद्राक्ष पहनते है तो आपको कुछ कामो से बचना चाहिए आप मांसाहार नहीं करे और सभी का सम्मान करे आप इन बातो का ध्यान रखे।
रुद्राक्ष की कई श्रेणियाँ होती है ये आकर के अनुसार 3 तरह के होते है एक रुद्राक्ष आकार में आंवले के फल के बराबर होता है ये सबसे उत्तम माना गया है।
अगर रुद्राक्ष को कीड़ो ने खराब कर दिया हो या फिर टूट फुट गया हो ऐसे रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए, अगर रुद्राक्ष पूरा गोल नहीं हो या जिसमे उभरे हुए दाने नहीं हो ऐसे रुद्राक्ष भी नहीं पहनना चाहिए।
एक रुद्राक्ष का आकार बेर के बराबर होता है ये मध्यम फल देने वाला मना गया है तीसरा रुद्राक्ष चने के बराबर होता है ये निम्न श्रेणी में गिना जाता है।