राष्ट्रीय
शीना बोरा हत्याकांड: सीबीआई को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला : पीटर
मुंबई। सनसनी खेज शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी ने विशेष सीबीआई अदालत में जमानत अर्जी पेश की। इसमें उसने दावा किया है, ‘सीबीआई को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।’ स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर के वकील ने बताया कि जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी।
इस अर्जी में कहा गया है कि सीबीआई ने 11 दिन रिमांड पर लिया। साइको-एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। लेकिन इसके बाद भी उसे गिरफ्तारी को सही ठहराने लायक सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई ने खुद ही उसे जेल भेजने के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की अर्जी भी दी थी। गिरफ्तारी से पहले भी पीटर ने कई अवसरों पर अपने बयान दर्ज कराए थे।
कोर्ट ने इंद्राणी को दी विधि के लिए चेक पर साइन करने की अनुमति|शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी को कोर्ट ने दूसरी की बेटी विधि के खर्चों को पूरा करने के लिए चेक पर दस्तखत करने की अनुमति दे दी। विशेष जज एचएस महाजन ने इंद्राणी की अर्जी को मंजूर किया। विधि का जन्म इंद्राणी को पूर्व पति संजीव खन्ना से हुआ है। संजीव भी शीना हत्याकांड में आरोपी है।
कोर्ट ने इंद्राणी को दी विधि के लिए चेक पर साइन करने की अनुमति|शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी को कोर्ट ने दूसरी की बेटी विधि के खर्चों को पूरा करने के लिए चेक पर दस्तखत करने की अनुमति दे दी। विशेष जज एचएस महाजन ने इंद्राणी की अर्जी को मंजूर किया। विधि का जन्म इंद्राणी को पूर्व पति संजीव खन्ना से हुआ है। संजीव भी शीना हत्याकांड में आरोपी है।
इंद्राणी, संजीव खन्ना और उसके ड्राइवर श्याम राय को कोर्ट ने 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।