व्यापार

शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 21,319 करोड़ घटा

पहले स्थान पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

नई दिल्ली (AGENCY)। बीते सप्ताह के कारोबार में देश की प्रमुख 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 21,319 करोड़ रुपए घटा। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस और एसबीआई को हुआ। इसके अलावा शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में एचडीएफसी बैंक और आईटीसी का भी मार्केट कैप घटा।शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 21,319 करोड़ घटा

हालांकि आरआईएल, टीसीएस, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,542 करोड़ रुपए घटकर 2,26,978 करोड़ रुपए, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8,934 करोड़ रुपए गिरकर 2,67,162 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 598 करोड़ रुपए लुढ़ककर कर 4,85,273 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 245.55 करोड़ रुपए फिसलकर 3,20,731 करोड़ रुपए रहा।

इसके ‎विपरीत देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,6001 करोड़ रुपए बढ़कर 5,16,934 करोड़ रुपए, एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 3,561 करोड़ रुपए चढ़कर 2,96,122 करोड़ रुपए, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1,615 करोड़ रुपए उछलकर 5,83,347 करोड़ रुपए, ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1,604 करोड़ रुपए बढ़कर 2,49,799 करोड़ रुपए, मारुति का बाजार पूंजीकरण 939.47 करोड़ रुपए चढ़कर 2,93,965 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 419.82 करोड़ रुपए उछलकर 2,73,252 करोड़ रुपए हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी और इंफोसिस का स्थान रहा।

Related Articles

Back to top button