नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हमला बोला है, केजरीवाल ने कहा कि मैं शीला की जमानत जब्त करा दूंगा। केजरीवाल ने यह ऐलान किया कि वह शीला दीक्षित के खिलाफ गोल मार्केट विधानसभा से चुनाव लड़ेगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप पार्टी त्रिशंकु विधानसभा की हालत में किसी को समर्थन नहीं देगी। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो जनलोकपाल विधेयक को अपनाने के लिए 29 दिसम्बर को रामलीला मैदान में विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन करेगी। विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद दीक्षित, भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल और आप के अरिंवद केजरीवाल ने अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन किए जहां उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे सहित कई मुद्दों पर एक-दूसरे पर प्रहार किए। इससे पहले दीक्षित ने भाजपा और आप को चुनौती देते हुए अपने आरोपों के समर्थन में सबूत देने की बात की थी ।