शीला दीक्षित के बेटे का आरोप- ‘पीसी चाको ने प्रताड़ित नहीं किया होता तो जिंदा होतीं मां’
दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और कांग्रेस में जिस तरह अंतर्कलह चल रही है उसकी वजह से अब तक दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की भी अभी तक घोषणा नहीं हो सकी है। इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि अगर चाको शीला दीक्षित को मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं करते तो आज वह जिंदा होतीं। उनकी निधन का कारण मानसिक उत्पीड़न है।
शीला दीक्षित के निधन को ढाई महीने हो चुके हैं इतने समय बाद भी दिल्ली का अध्यक्ष नहीं चुना जा सका है।
चाको को भेजा कानूनी नोटिस
इस बीच संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को कानून नोटिस भी भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि चाको या तो शीला दीक्षित को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के लिए माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही माफी न मांगने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात भी नोटिस में है।