दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्य

शीला दीक्षित बोलीं अभी मेच्योर नहीं हुआ है राहुल अभी तो शुरुआत है

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गाँधी को सलाह दी है. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शीला ने बताया कि राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के योग्य तो है किन्तु उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए और सुगम बनना होगा.

15 जून, 2017, गुरुवार को क्या कहते हैं आपके सितारे

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गाँधी की माता सोनिया गाँधी का उदाहरण देते हुए बताया कि वह हर सुबह दो से तीन घंटे पार्टी के हेडक्वार्टर में बिताती थी, मेरे हिसाब से राहुल गाँधी को भी ऐसा करना चाहिए. शीला ने यह भी कहा कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गाँधी को निराश नहीं होना चाहिए वरना पार्टी के बाकि लोगो में उथल पुथल शुरू हो जाएगी.

MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

शीला का राहुल पर यह पहला बयां नहीं है. इससे पहले भी वह कह चुकी है राहुल गाँधी अभी मेच्योर नहीं हुए है और राजनीति में उन्हें अभी और समय मिलना चाहिए. जानकारी दे दे कि शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी है.

Related Articles

Back to top button