शुक्रिया अखिलेश यादव- अब सिर्फ 10 रुपए में मजदूरों को खाना
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी योजनाओं के दम पर गरीबों के दिल में जगह बनाने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। अखिलेश यादव ने अब गरीबों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की जिसमें से एक सबसे अहम है वह है गरीबों का कैंटीन। अब यूपी गरीब गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को मिलेगा हर रोज खाना मजदूर दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने अपने आवासा पर मजदूरों को एक हजार साइकिल वितरित की और मजदूरों के साथ बैठकर खाना भी खाया। इसके अलावा मजदूरों को पेशन देने की भी बात उन्होंने कही है। 60 वर्ष से अधिक के मजदूरों को हर माह 1000 की जगह अब 1250 रुपए की पेंशन दी जाएगी। इसके लिए श्रम विभाग में उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें सबसे बड़ी योजना यह है कि जो मजदूर साइटों पर काम कर रहे होंगे उन्हें सिर्फ 10 रुपए में खाना मुहैया कराया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि इस योजना को पायलट योजना के तौर पर शुरु किया जाएगा और इस प्रदेशभर में शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाना सेंट्रलाइज्ड किचन में तैयार होगा और इसकी गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाएगा। इस योजना का टेंडर आईसीटीसी को दिया गया है। खाने की कीमत 41 रुपए है जिसमें से 31 रुपए प्रदेश भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड देंगे। मजदूरों को खाना पैक करके टिफिन में दिया जाएगा।