ज्ञान भंडार
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए कीजिये ये उपाय, जीवन में आएगी खुशियाँ
आज शुक्रवार हैं जो कि शुक्र ग्रह को समर्पित हैं। शुक्र को सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत और काम वासना के लिए जाना जाता हैं। शुक्र के अशुभ प्रभाव के कारण जातक का जीवन दरिद्रमय हो जाता है। इसके लिए जरूरी हैं कि शुक्र को प्रबल बनाया जाए और कुंडली में शुभता लाइ जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से शुक्र ग्रह की मजबूती की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
– चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें।
– मां लक्ष्मी अथवा मां जगदम्बा की पूजा करें।
– श्री सूक्त का पाठ करें।
– शुक्र की शांति के लिए शुक्रवार के दिन उपवास रखें।
– शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें।
– शुक्र बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का 108 बार उच्चारण करें।