अद्धयात्म

शुक्र ने किया राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

शुक्र को भोग विलास का कारक मानते है. 24 फरवरी को शुक्र का परिवर्तन धनु राशि से मकर में हो रहा है. शुक्र मकर राशि में 21 मार्च तक रहने वाले हैं. शुक्र का मकर में प्रवेश ज्यादातर शुभ ही रहेगा. इस दौरान आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं-

मेष-
राशि से दशम भाव में शुक्र का गोचर बहुत ज्यादा शुभ परिणाम देगा. शत्रु पक्ष से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. शुक्र को शुभ करने के लिए सफेद चंदन का तिलक माथे पर करें.

वृष-
राशि से नवम भाव में शुक्र का गोचर धार्मिक यात्रा पर धन खर्च करवा सकता है. कंधे से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. कहीं बाहर घूमने में खर्चा ज्यादा हो सकता है. शुक्र को शुभ करने के लिए लाल आसन पर बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें.

मिथुन-
राशि से आठवें भाव में शुक्र का गोचर थोड़ा बीमारियों का संकेत दे रहा है स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दें वाहन भी ध्यान से चलाएं. किसी स्त्री के कारण आपको धन हानि हो सकती है. आपकी समाज में छवि बिगड़ सकती है. शुक्र को शुभ करने के लिए देवी दुर्गा को गुलाबी पुष्प की माला अर्पण करें.

कर्क-
कर्क राशि से सातवें भाव के अंदर शुक्र का गोचर आपके प्रेम संबंधों में सफलता दिलाएगा और दाम्पत्य जीवन मे भी मधुरता आयेगी. नए प्रेम प्रसंग चल सकते हैं. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे संगीत तथा ग्लैमर से जुड़े क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. शुक्र को शुभ करने के लिए भगवान शिव को सफेद पुष्प अर्पण करें और गुलाब की खुशबू घर में करें.

सिंह-
राशि से छठे भाव में शुक्र का गोचर आपके घर और वाहन पर खर्चा करवा सकता है और बीमारियों पर भी खर्च जरूर होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी पहले से छवि सुधरेगी. नए-नए जॉब के ऑफर मिलेंगे. दोस्तों के साथ घूमने फिरने में भी विवाद हो सकता है. शुक्र को शुभ करने के लिए सफेद मीठी वस्तुओं का दान करें और सुहागन स्त्रियों को लाल वस्तु उपहार में दें.

कन्या-
कन्या राशि से पांचवे भाव में शुक्र का गोचर आपके धन को बढ़ाएगा और प्रेम में सफलता दिलाएगा. छोटी-छोटी यात्राओं से आपको लाभ होगा. हर मुश्किल का सामना बहुत आसानी से कर पाएंगे. आपका समाज में नाम पहले से बेहतर होगा. शुक्र को शुभ करने के लिए लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं और निर्धन कन्याओं में बाटें.

तुला-
राशि से चतुर्थ भाव में शुक्र का गोचर आपकी धन की स्थिति को बेहतर करेगा मन की निराशा खत्म होगी. घर में शुभ कार्य होने का योग बनेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है
अपनी वाणी के द्वारा कोई भी कार्य सिद्ध कर पाएंगे. शुक्र को शुभ करने के लिए चावल और मिश्री का दान जरूरतमंद स्त्रियों को जरूर करें ॐ शुं शुक्राय नमः मन्त्र 108 बार जपें.

वृश्चिक-
वृश्चिक राशि से तीसरे भाव मे शुक्र का गोचर भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ आपसे खूब मेहनत करवाएगा लेकिन स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हो सकते हैं. किसी नये बिजनेस से आपको फायदा हो सकता है अपने से विपरीत लिंग के व्यक्तियों का सम्मान करें. शुक्र को शुभ करने के लिए बताशे और चावल का दान करें लक्ष्मी जी को पंचमेवा का भोग लगाएं.

धनु-
धनु राशि से दूसरे घर मे शुक्र का गोचर थोड़ा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित कर सकता है. शरीर में हार्मोन बदलाव के कारण दिक्कत हो सकती है. धन प्राप्ति का योग प्रबल होगा. अपने जीवन को बेहतर करने के लिए खर्चा कर सकते हैं. शुक्र को शुभ करने के लिए गाय के दूध से बनी खीर शिवलिंग पर चढ़ाएं और गरीब लोगों में बांट दें.

मकर-मकर राशि में शुक्र का गोचर धन में वृद्धि करेगा. व्यापार और नौकरी में लाभ मिलेगा. शुक्र के प्रभाव से मित्रों में आपकी साख बढ़ेगी. जीवन में प्रेम सम्मान की बढ़ोतरी होगी. शुक्र को शुभ करने के लिए सफेद वस्त्र का दान करें और सफेद वस्तु का दान करें.

कुंभ-
कुंभ राशि से बारहवें भाव में शुक्र का गोचर आपके कार्यस्थल पर आपकी मानहानि करवा सकता है विदेश यात्रा का योग भी बनेगा. बहुत सोच समझ कर ही किसी स्त्री से बात करें. कैरियर में बदलाव हो सकता है जो की शुभता लाएगा. शुक्र को शुभ करने के लिए पत्नी का सम्मान करें हो सके तो कोई गुलाबी वस्त्र भेंट करें.

मीन-
मीन राशि से ग्यारवें भाव में शुक्र का गोचर आपको रुका हुआ धन दिलाएगा और छोटे भाई बहनों से संबंध बेहतर कराएगा. आप बहुत जरूरत से ज्यादा खर्चा कर सकते हैं. नए वस्त्र और आभूषण की भी प्राप्ति होगी. शुक्र को शुभ करने के लिए जरूरतमंद स्त्रियों को सुहाग सामग्री का दान करें और मखाने की खीर का भोग भगवान शिव को लगाकर प्रसाद के रूप में बाटें.

Related Articles

Back to top button