व्यापार

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,700 के लेवल पर

रुपये में मजबूती और एशियाई बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड के बीच देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 38.21 अंकों की मजबूती के साथ 35,551.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 9.20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 10,681.45 पर कारोबार करते देखे गए.  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.08 अंकों की बढ़त के साथ 35,590.79 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,699.70 पर खुला.

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल

बता दें कि गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35,513.71 पर और निफ्टी 120.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ.   सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला और 377.81 अंकों या 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ.  दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,999.66 के ऊपरी और 35,475.57 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,796.80 पर खुला और 120.25 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ.  दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,814.05 के ऊपरी और 10,661.25 के निचले स्तर को छुआ.

रुपये किस स्‍तर पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 69.96 के स्तर पर खुला है.वहीं गुरुवार को रुपये का चाल सपाट रही थी. रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 70.19 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button