स्पोर्ट्स
शुरुआती झटके से उबर नहीं पाई वेस्टइंडीज, नियमित अंतराल पर विकेट खोए
सैंट किट्स : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टी 20 के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और एलेक्स हेल्स (20) ने जॉनी बेयरस्टो (37) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। हेल्स को होल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई। बेयरस्टो को स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु ने आउट किया लेकिन तब तक मेहमान टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।