शुरू हो गई गणतंत्र दिवस की तैयारियां, इस देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली: 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्रा दिवस मनाया जाता है। बता दें कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत ने आने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हालांकि इनके अलावा चार और नामों पर विचार किया जा रहा था। अब तक के गणतंत्र दिवस में कभी किसी आफ्रीकी नेता को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया गया था, जबकि लगभग अन्य कई देशों के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं।
इस बार आफ्रीका को प्राथमिकता दी जाएगी। आज इस बात का एलान भी कर दिया गया है। 70 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बतौर मुख्य अतिथि शामिल करने के लिए व्हाइट हाउस से अनौपचारिक संपर्क किया गया था। लेकिन अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने में अपनी असमर्थता जाहिर की। हालांकि उन्हें इसके लिए कोई भी औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया था।