व्यापार

शुुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 250 अंक नीचे

सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 180.43 अंकों की गिरावट के साथ 37,204.56 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 37,112.79 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 81.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,994.85 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 10,988.85 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 245.47 अंकों की भारी गिरावट के साथ 37,139.52 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 77.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,998.65 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 37 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, ONGC, TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED, GAIL और TECH MAHINDRA LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से BPCL, INDIAN OIL CORPORATION LIMITED, RELIANCE, ASIAN PAINT और YES BANK कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को भारतीय रुपया भारी गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 70 पैसे गिरकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.62 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.92 पर बंद हुआ था। उधर तेल कंपनी अरामको के तेल कुंओं पर ड्रोन हमले के कारण सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI और ब्रेंट ऑयल दोनों के भाव में भारी तेजी देखने को मिली है। आज 8 बजकर 56 मिनट पर क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 8.74 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 59.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 10.08 फीसद की भारी तेजी के साथ 66.27 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Related Articles

Back to top button