मनोरंजन

शूटिंग के दौरान भावुक थी : गार्नर

grलॉस एंजेलिस। ऑस्कर के नामांकित फिल्म ‘डेलास बायर्स क्लब’ में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री जेनिफर गार्नर कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के समय वह बेहद भावुक थीं क्योंकि उस वक्त वह अपने नवजात बच्चे की देखभाल कर रही थीं। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक  41 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि वह बच्चे को घर छोड़कर काम पर जाते वक्त बेचैन हो जाया करती थीं। लेकिन इस बात ने उन्हें एहसास कराया कि वह अपनी नौकरी से कितना प्यार करती थीं। गार्नर ने रेडियो टाइम्स पत्रिका को बताया  ‘‘मैं बेहद बेचैन थी। अपने बच्चे को घर पर अकेला छोड़ना और नौकरी पर जाना पड़ता था। मैं लालन-पालन करने वाली मां थीं  इसलिए मैं इस बारे में कुछ ज्यादा ही भावुक थीं। इसके खत्म होने पर मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी नौकरी को कितना पसंद करती हूं।’’ अभिनेत्री को पति बेन एफ्लेक से वायलेट (8)  सेराफिना (5) और सैमुअल (23 माह) नामक बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button