ज्ञान भंडारमनोरंजन

शूटिंग खत्म करने के बाद बैचलर ट्रिप पर वाणी कपूर


मुम्बई : वाणी कपूर ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल से पहले खत्म कर ली और थकान मिटाने के लिए तीन करीबी सहेलियों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंच गईं। शूटिंग की थकान मिटाने के साथ ही उन्होंने अपने कॉलेज की करीबी दोस्तों के साथ एक गर्ल्स ट्रिप की योजना बनाई है। उनकी सहेली ज़ुबीशा की शादी हो रही है और वाणी व उनकी तीन दोस्त इतने अच्छे पल को अपनी बेस्टीज़ के साथ मनाना चाहती हैं।

वाणी की एक दोस्त ने बताया , ‘वह इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। पहले उन्होंने रितिक वर्सेस टाइगर और उसके बादशमशेरा। दोनों फि़ल्मों में वाणी बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगी। खुद को फिटनेस के अविश्वसनीय स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने शरीर पर काफी काम करना पड़ा। यह उनके लिए एक व्यस्त और चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है और अपनी गर्ल गैंग के साथ यह छोटा सा ब्रेक उन्हें खुद को फिर से तरो-ताजा करने और अपने नजदीकी दोस्तों के साथ फिर से घुलने मिलने के लिए बेहद ज़रूरी था। संयोग से इसी दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही है , इसलिए सहेलियों के साथ मिलकर उन्होंने बेचलर पार्टी की योजना बनाई है।

Related Articles

Back to top button