शेयरधारकों को 13 फीसदी लाभांश देगी पीकेएफ
जालंधर। उत्तर भारत की निजी क्षेत्र की वित्त कंपनी पीकेएफ ने चालू वित्त वर्ष में अपने मुनाफे में 20 फीसदी वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष कंपनी ने 15 फीसदी मुनाफा वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने 31 मार्च 2014 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए शेयरधारकों को 13 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की है। पीकेएफ के प्रबंध निदेशक आलोक सोंधी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी कंपनी का मौजूदा वित्तीय वर्ष में मुनाफे में 20 फीसदी वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य है। बीते साल 2013-14 में यह 15 फीसदी था।’’ सोंधी ने कहा, ‘‘पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को 8.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो इसके पिछले साल की अपेक्षा 30 फीसदी अधिक है। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन साल में कारोबार 314 करोड़ से 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है।’’ सोंधी ने दावा किया कि उत्तर भारत में एक मात्र उनकी ऐसी कंपनी है जिसे ‘क्रिसिल’ की एफए रेटिंग मिली हुई है। एफ-ए रेटिंग सावधि जमा के लिए दी जाती है जिसका मतलब कंपनी में एफडी की पर्याप्त सुरक्षा से है।