व्यापार

शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट

sensex downमुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21.79 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट आई। हालांकि, यह लगातार छठे सप्ताह साप्ताहिक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। यह पिछले दो साल में साप्ताहिक बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 27,139.39 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 27,247.17 अंक तक गया। हालांकि, बाद में सुधरे स्तर पर बिकवाली से इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में 21.79 अंक या 0.08 प्रतिशत नुकसान से 27,090.42 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स में 29.37 अंक का लाभ रहा। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.70 अंक या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 8,121.45 अंक पर बंद हुआ। टीसीएस, ल्यूपिन, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक व सिप्ला के शेयरों में लाभ रहा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button