फीचर्डव्यापार

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

bse__146303275147_65_146313711341_650x425_051316042924_051816095804देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 179.30 अंकों की गिरावट के साथ 25,594.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,840.85 पर कारोबार करते देखे गए.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आाधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.13 अंकों की गिरावट के साथ 25,671.48 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 7,846.75 पर खुला.

शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 120.38 अंक चढ़कर 25,773.61 अंक और निफ्टी 30 अंक बढ़कर 7,890.75 अंक पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button