व्यापार

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

मुम्बई (एजेंसी)। मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन लगातार अच्छी तेजी दिखाने के बाद घरेलू बाजार दबाव में आ गये। इससे निफ्टी 10300 के पास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 33,366 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 10,292 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है।शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी नीचे आया है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट दिखाई दे रहा है। बैंकिंग, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,259 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है हालांकि फार्मा, ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, टाटा पावर, आईओसी, एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल 2-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, गेल, ओएनजीसी, वेदांता, हिंडाल्को, ल्युपिन, सन फार्मा और इंफोसिस 4.3-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

वहीं मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, अदानी पावर, जीएमआर इंफ्रा, डालमिया भारत और एमआरपीएल 1.8-1.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं जबकि मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, नाल्को, इंडियन होटल, एम्फैसिस और डिवीज लैब 1.1-0.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में वी बी इंडस्ट्रीज, एमटी एजुकेयर, संदेश, ग्लोबस स्पिरिट्स और रेप्रो इंडिया 5-3.5 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में यूकाल फ्यूल, एचओईसी, अबन ऑफशोर, एसक्यूएस इंडिया और नेल्को 7.6-4 फीसदी तक उछले हैं।

Related Articles

Back to top button