शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति को लगा 1.79 लाख करोड़ रुपये का बट्टा,बुधवार की गिरावट!
नई दिल्ली : यह सिर्फ बुधवार की गिरावट में शेयर बाजार से 1.79 लाख करोड़ रुपये बह गए। आज सेंसेक्स 550 अंक टूट गया। इसकी वजह से बॉम्बे स्टॉकएक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 145.43 लाख करोड़ से घटकर 143.64 लाख करोड़ रुपये ही रह गया। यूं तो 31 अगस्त से बीएसई का मार्केट कैप 15.74 लाख करोड़ रुपये घट चुका ही है। जब बुधवार को खुला तब निवेशकों में बिकवाली की होड़ मच गई। इसकी मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि रही। हालांकि, रुपये के रेकॉर्ड निचले स्तर पर आना, अगस्त महीने में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ कमजोर पड़ने और वैश्विक बाजारों में मंदी ने भी भारतीय बाजार को कमजोर करने में अपने-अपने स्तर से भूमिकाएं अदा कीं। शेयर बाजार बंद तक सेंसेक्स 550.51 अंक यानी 1.51% पॉइंट टूटकर 35,975.63 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 150.05 अंक यानी 1.36% की कमजोरी के साथ 10,858.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह तीन महीने में सबसे निचला स्तर है|