शेयर बाजार को पसंद आया आम बजट 2017, सेंसेक्स में 300 अंकों तक का उछाल
आम बजट 2017 के पेश होने के बाद सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर 27950 के स्तर पर और निफ्टी 89.90 अंक चढ़कर 8651.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
नई दिल्ली। आम बजट 2017 के बाद शेयर बाजार में तेजी आई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर 27950 के स्तर पर और निफ्टी 89.90 अंक चढ़कर 8651.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि सुबह के शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।
रियल्टी सेक्टर में 4 फीसदी तक की तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी (3.93 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (2.07 फीसदी), ऑटो (1.44 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (2.23 फीसदी), एफएमसीजी (1.79 फीसदी), मेटल (1.25 फीसदी), पीएसयू बैंक (3.14 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (2.03 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (1.30 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.02 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।
5 फीसदी तक उछला आईसीआईसी बैंक का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात की जाए तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 34 हरे निशान में और 16 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसी बैंक (4.98 फीसदी), एबीआईएन (3.32 फीसदी), ग्रासिम (3.29 फीसदी), गेल (3.19 फीसदी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (3.06 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट ऑरोफार्मा (2.55 फीसदी), टेकएम (2.27 फीसदी), आइडिया (2.13 फीसदी), टीसीएस (1.81 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.37 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।