व्यापार
शेयर बाजार में आया उछाल
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार नयी ऊँचाई को छूने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.46 अंक की बढ़त में 39,040.30 अंक पर खुला और बीच कारोबार में 370 अंक से ज्यादा उछलकर 39,277.96 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। सोमवार को यह 38,905.84 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले बीच कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 39,270.14 अंक था जिसे इसने गत 03 अप्रैल को छुआ था। निफ्टी 45.85 अंक की तेजी के साथ 11,736.20 अंक पर खुला। बीच कारोबार में यह 11,787.05 अंक पर पहुँच गया जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले 03 अप्रैल को यह 11,761 अंक को छूने में कामयाब रहा था।