शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 10,850 के स्तर पर
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूत का रुख देखने को मिला. हालांकि बढ़त के कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. यह गिरावट 50 अंकों तक दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 38.08 अंकों की बढ़त के साथ 36,146.55 पर खुला तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 12.55 अंकों की मजबूती के साथ 10,844.05 के स्तर पर रहा.
भारतीय शेयर बाजार में 12 बजे के करीब 5 अंकों की गिरावट देखी गई. वहीं इस दौरान जिन शेयरों में तेजी रही उनमें रिलायंस, आईटीसी, एशियन पेंट, टीसीएस, एसबीआईएन, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, वेदांता रहे. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, इन्फोसिस, कोल इंडिया, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं.
रुपये का हाल
रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 71.28 पर बना रहा. मतलब एक डॉलर का मूल्य 71.28 रुपये था. बाजार के जानकारों के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपये की गिरावट थम गई है. बता दें कि ग्लोबली ग्रोथ रेट की रफ्तार सुस्त रहने से तेल की खपत में कमी आने की आशंकाओं से कीमतों में नरमी देखी जा रही है.
बुधवार को भी लुढ़का था बाजार
इससे पहले बुधवार को देश के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 336.17 अंकों की गिरावट के साथ 36,108.47 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,831.50 पर बंद हुआ. बुधवार को जिन शेयरों में तेजी रही उनमें सन फार्मा, यस बैंक, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और वेदांत हैं. जबकि सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी, पॉवरग्रिड, इंफोसिस , महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी हैं.