शेयर बाजार में कीर्तिमान बनाने का दौर जारी, वहीँ रुपया फिर से 70 के पार
शेयर बाजार में गुरुवार को भी कीर्तिमान बनाने का दौर जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों एक बार फिर से नई ऊंचाई पर खुले। हालांकि रुपये में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली और यह 70 के पार चला गया।
सेंसेक्स 104 अंक की तेजी के साथ 38,389 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 10,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सन फार्मा, विप्रो और ओएनजीसी 2.6-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में जीएसके कंज्यूमर, एबीबी इंडिया, रिलायंस पावर, राजेश एक्सपोर्ट्स और पेज इंडस्ट्रीज 2.4-1.7 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मार्कसंस फार्मा, आईटीआई, 63 मूंस टेक, वेलस्पन कॉर्प और सिक्वेंट साइंटिफिक 8.8-7.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
21 पैसे टूटा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की कमजोरी के साथ 70.02 के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले कारोबारी दिन रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 69.81 के स्तर पर बंद हुआ था।