व्यापार

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 35268 और निफ्टी 10600 के पार पहुंचा

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन कारोबार की तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. गुरुवार को अभी (11.09AM) सेंसेक्स 35,268 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 10600 के पार बना हुआ है.

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 35268 और निफ्टी 10600 के पार पहुंचाफिलहाल सेंसेक्स 68.67 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इस बढ़ोतरी की बदौलत यह 35,268.47 के स्तर पर बना हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी तेजी है. निफ्टी-50 9.90 अंकों की बढ़त के साथ 10,609.95 के स्तर पर बना हुआ है.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. सेंसेक्स ने 85 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी, तो वहीं निफ्टी 19 अंकों की मजबूती के साथ खुला. इससे सेंसेक्स 35284.36 के स्तर पर खुला. निफ्टी ने भी 10618.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर इंडियाबुल्स हाउसिंग लिमिटेड, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, तेल कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं. अभी इंडियन ऑयल कंपनी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सिप्ला, भारती एयरटेल और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

Related Articles

Back to top button