शेयर बाजार में पहली बार सेंसेक्स 36800 के पार, निफ्टी 11100 के स्तर पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 11115 के आसपास और सेंसेक्स 36835 के आसपास दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स ने पहली बार 36,800 के स्तर को पार किया, जबकि निफ्टी 11100 के ऊपर खुला। बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स ने 36869.34 का ऑलटाइम हाई बनाया।
तोड़ा सोमवार का रिकॉर्ड
सेंसेक्स ने सोमवार को 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था। जिसे आज उसने तोड़ते हुए 36869.34 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी काफी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर 15905 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
रुपये में कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 68.96 के स्तर पर खुला है। रुपये में कल भी हल्की कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2 पैसे गिरकर 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था।