व्यापार

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 400 अंक से भी ज्यादा टूटा सेंसेक्स

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला। 411.90 अंकों की गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 39101.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 124 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11687.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

39262.94 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
सेंसेक्स 250.45 अंकों की गिरावट के बाद 39262.94 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.60 अंकों की गिरावट के बाद 11725.60 के स्तर पर खुला था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 200 अंकों की गिरावट देखी गई थी।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, जैन इरिगेशन, मदरसन सुमि और अपोलो टायर्स के शेयरों में दो से छह फीसदी की गिरावट आई।

मारुति सुजुकी के शेयर में जोरदार गिरावट
मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट जारी है। 6280.10 के स्तर पर खुलने के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में 194.85 अंक यानी 3.06 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद यह 6169.90 के स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर 6360 के स्तर पर बंद हुआ था।

यस बैंक के शेयर में उछाल
वहीं यस बैंक के शेयर में उछाल आया है। सोमवार को 87 के स्तर पर खुलने के बाद 5.25 अंक यानी 5.96 फीसदी की तेजी के साथ यस बैंक का शेयर फिलहाल 93.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 88.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 0.02 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39513.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 25 अंकों की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11786.20 के स्तर पर था।

68.57 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.57 के स्तर पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.60 अंकों की गिरावट के बाद 11811.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button