शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है. अमेरिकी बाजार में एक फिर भारी गिरावट हुई जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया.आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह 10 :01 बजे सेंसेक्स 499 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33913 के स्तर पर कारोबार कर रहा था .जबकि निफ़्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ 10421 पर कारोबार कर रहा था .
इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई . बीएसई 499 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33913 के स्तर पर कारोबार कर रहा था , जबकि एनएसई 155 अंकों की गिरावट के साथ 10421 पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को जब कारोबार बंद हुआ तब भी सेंसेक्स में गिरावट कायम थी . सेंसेक्स 407 अंकों की गिरावट के साथ 34005 के स्तर पर बंद हुआ ,जबकि निफ़्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 10454 के स्तर पर बंद हुआ. यही हाल बीएसई और एनएसई का भी रहा . बीएसई 407 अंकों की गिरावट के साथ 34005 के स्तर पर बंद हुआ वहीं एनएसई 121 अंकों की गिरावट के साथ 10454 के स्तर पर बंद हुआ.