

पूरे दिन के कारोबार में एक ऐसा भी समय आया जब सेंसेक्स में 592 अंकों की तक की तेजी आ गई। दिनभर में सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 25,897.87 रहा, जबकि न्यूनतम स्तर 25,430.59 रहा।
वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। सुबह 66 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी शाम को 189.25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह निफ्टी 7,811.80 के स्तर पर खुला था, जबकि शाम को 7,934.90 के स्तर पर बंद हुआ।
इस उछाल में सबसे अधिक खरीदारी बैंक, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, तेल, गैस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में की गई। साथ ही कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजों के चलते भी शेयर मार्केट में ये उछाल आया।