शेषनाथ हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
गोरखपुर। सहजनवां पुलिस ने एक माह पूर्व चकिया के पास ट्रांर्स्पोटर हत्याकांड काखुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है। जबकि हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है। सीओं कैम्पियरगंज लक्ष्मण राय ने बताया कि सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया के पास 29 जून को एक वयक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी पहचान 30 वर्षीय शेषनाथ पुत्र विक्री यादव निवासी राजमन्दिर थाना पनियरा जनपद महराजगंज के रूप में हुयी थीं। घटना के बाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव एवं सर्विलांस की टीम लगी हुयी थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना को राजन मिश्रा उर्फ पप्पू निवासी राजमन्दिर थाना पनियरा जनपद महराजगंज, पवन तिवारी पुत्र घनश्याम एवं सुनील तिवारी पुत्र राघेश्याम निवासी लहसड़ी सुअरहा महुली जनपद संतकबीरनगर ने अंजाम दिया है। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजन मोटर साइकिल से खलीलाबाद आने साथियों से मिलने जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ कालेसर के पास चेकिंग शुरू कर दियें। इसी दौरान राजन आता हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि एक महिला से संबधं को लेकर मृतक शेषनाथ यादव ने मित्र के सााथ मिलकर चार माह पूर्व हाथ पैर बांध कर मारा था। उसी का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया। श्री राय ने बताया कि 29 जून को तीनो आरोपी धर्मशाला पुल के पास से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गये और चकिया के पास मगहर रोड पर सूनसान ईलाका देखकर शेषनाथ की गोली मारकर हत्या कर