जीवनशैली

शॉक थेरेपी के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

शॉक थेरेपी के बारे में सुन कर कोई भी कांप जाता हैं, फिल्मो में हम देखते हैं, मरीज को शॉक थेरेपी देने पर क्या स्थिति हो जाती हैं. लोगो में शॉक थेरेपी को लेकर बहुत कुछ भ्रम हैं. हम आपके सामने पेश कर रहे हैं शॉक थेरेपी को लेकर कुछ फेक्ट, जो दिलचस्प हैं.शॉक थेरेपी से न्यूरोक्नेक्शन रिस्टोर हो जाता हैं, इससे पुरानी चीजों से निजात मिल जाती हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, शॉक थेरेपी पूरे शरीर को रिबूट कर देता हैं. कई लोग ये सोचते हैं कि सिर्फ डिप्रेशन के मरीजों के लिए शॉक ट्रीटमेंट होता हैं मगर आपको बता दे यह प्रक्रिया से डिप्रेशन के अधिकतर मरीज सामना करे ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार    

शॉक थेरेपी अक्सर बाइपोलर डिस्आर्डर और सिजोफ्रेनिया के मरीजों को दिया जाता हैं. सामान्यतः लोग यह सोचते हैं कि यह थेरेपी सिर्फ पागलो के लिए हैं, जबकि ऐसा नहीं हैं. शॉक ट्रीटमेंट खतरनाक हैं ऐसा भी नहीं हैं. कुछ लोग ये भी कहते हैं कि शॉक थेरेपी में हाथ टूटने या दांतो में कोई शिकायत आ जाती हैं. मगर ऐसा नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button