मुंबई : इन दिनों शॉर्ट फिल्म का क्रेज़ है जिनकी वजह से डिजिटल मीडिया स्ट्रॉन्ग हो रहा है। कहना गलत न होगा कि कई छोटेकृबड़े सितारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। सोनल चौहान डिजिटल प्लेटफॉर्म को ही माध्यम बनाते हुए एक शॉर्ट फिल्म से शुरूआत कर रही हैं जो यूट्यूब पर दिखाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोनल की यह शॉर्ट फिल्म सात मिनट की होगी और यूट्यूब पर उपलब्ध होगी। यह एक डिजिटल कैम्पेन है। इसकी कहानी मानवीय तस्करी के इर्दगिर्द घूमती है। इस शॉर्टफिल्म में सोनल एक एनजीओ कार्यकर्ता के किरदार में नजर आएंगी।