स्वास्थ्य

शोध-बीयर के अधिक सेवन से चेकोस्लोवाकिया में लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव

चेक रिपब्लिक के मसारिक विश्वद्यालय के क्रीडा (स्पोर्ट्स) अध्ययन संकाय के विशेषज्ञों द्वारा आहार और 42 यूरोपीय देशों की महामारी के आंकड़ों की तुलना की गई, जिसके बाद विशेषज्ञों ने कहा कि चेक को शराब का कम सेवन करना चाहिए और इस बारे में ध्यान देना चाहिए, उन्होंने आलू व अनाज की खपत कम करने पर भी ध्यान देने की बात कही है।

इस शोध रिपोर्ट के प्रमुख लेखक पावेल ग्रासग्रबर का कहना है कि आहार में अत्यधिक बीयर का सेवन किसी चेक आहार के लिए हानिकारक है और यह किसी अन्य खाने-पीने के मुकाबले मुकाबले ज्यादा नुकसानदेह है।

Related Articles

Back to top button