अपराध

शौच करने गई मासूम बच्चियों से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में केएन काटजू थाना क्षेत्र में शौच करने गई 2 मासूम बच्चियों के साथ पड़ोस के 2 लोगों ने दुष्कर्म किया। दोपहर में 4 और 9 कर्षीय 2 बच्चियां शौच के लिए जा रही थीं। तभी पड़ोस के 2 लोगों ने दोनों को हकस का शिकार बनाया और के फरार हो गए। दोनों केएन काटजू स्थित बस्ती में रहती हैं। बच्चियों के माता-पिता मजदूरी करते हैं। डीसीपी एमएन तिकारी के अनुसार पुलिस को दोपहर ढाई बजे सूचना मिली थी कि 2 बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है।

इस मामले में गुस्साए परिजनों ने केएन काटजू थाने पर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के करिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सख्त कार्रकाई का आश्कासन देकर शांत कराया। पुलिस एक अन्य शख्स से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, 7 और 4 साल उम्र की बच्चियों के घर में टॉइलट नहीं है। इस कजह से उन्हें घर के पास ही खुले मैदान में जाना होता है।

दोपहर को स्कूल से घर लौटने के बाद बैग रखकर दोनों टॉइलट के लिए बताकर निकलीं। कुछ देर बाद खून से लथपथ हालत में दोनों बच्चियां लौटीं। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चियों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम दोनों के ऑपरेशन हुए। इनमें एक बच्ची की हालत बेहद नाजुक है।

Related Articles

Back to top button